Posts

जूस पिला कर प्रसासन ने तुड़वाया आमरण अनशन

तरुण विकाश मंच का स्थापना दिवस मना ।।

#अभी तक नही हुवा शिक्षा समिति का गठन विकाश का कार्य समिति के आदेश से ही होता है , ढाई साल से स्कूल राम भरोसे पर चल रहा है।।

बैकुण्ठपुर में TVM GYM का हुवा उदघाटन

Plz join

भाजयुमो के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनीष ऋषि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लश्कर एजेंट एन एस यू आई नेता धनु राजा की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी वोटबैंक की राजनीति के लिए इतनी गिर गई है कि तुष्टिकरण के लिए राष्ट्रविरोधी तत्वों को पद देकर सुशोभित कर रही है,यह कांग्रेस के राष्ट्रविरोधी चेहरे को उजागर करने के लिए काफी है,उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ एक प्यादा है,जिले में इससे भी बड़े बड़े आतंकी गठजोड़ वाले मोहरे है,जिनसे धनु राजा का घनिष्ट सम्बन्ध रहा है,वैसे लोगो की भी जांच हो नही तो नेपाल सीमा से करीब होने के कारण गोपालगंज जिला भी आतंकियों की पनाहगार बन जायेगा,सामरिक दृष्टिकोण से यह जिला अतिमहत्वपूर्ण है इसलिए इस जिले में भी आई बी की एक गोपनीय अभियान की मांग हम राष्ट्रवादी सरकार के मुखिया आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से करते है।