#अभी तक नही हुवा शिक्षा समिति का गठन विकाश का कार्य समिति के आदेश से ही होता है , ढाई साल से स्कूल राम भरोसे पर चल रहा है।।

#अभी तक नही हुवा शिक्षा समिति का गठन विकाश का कार्य समिति के आदेश से ही होता है , ढाई साल से स्कूल राम भरोसे पर चल रहा है।।

आज रेवतीथ हाई स्कूल के छात्रों ने स्कूल में ब्याप्त कुबेवस्था को लेकर किया जबरदस्त आंदोलन हुवा, फिर बैकुण्ठपुर के लगभग सभी प्रसासनिक पदाधिकारी उपस्थित हुए और विद्यालय प्रांगण में बैठ कर सभी बिषय पर चर्चा की बात हुई ,छात्रों ने मुझे, सौरभ दुबे, जिला पार्षद दीपू जी को अधिकृत किया ,छात्रों का आरोप था कि विकाश सुलक लिया जाता है कि विद्यालय का विकाश होगा आज विद्यालय के लगभग आधे कमरों में बेंच नही है चट बिछा के पढ़ाई होती हैं, छात्रों से जब भी कोई राशी ली जाती है उसका प्रप्ति रशीद नही मिलता है, साइकिल योजना का पैसा छात्रों को नही मिल रहा है, छात्रवृत्ति की राशि नही मिली है, इंटरमीडिएट एवम 10th के ओ छात्र जो प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं सरकार ने उसे प्रोत्शाहन राशि की व्यवस्था की है ओ पिछले 3 सालो से बकाया है, स्कूल में पेय जल की उत्तम व्यवस्था नही है, जहाँ पूरा देश स्वच्छ भारत मिशन पर कार्य कर रहा है वही लड़कियो सहित लड़को को भी खुले में सौच के लिए जाना पड़ता है, शिक्षक बिना आवेदन दिये पिछले 3 दिनों से नही आ रहे हैं बिस्वरजीत जी शिक्षक का नाम था ,कई शिक्षक समय से स्कूल में नही आते हैं कुछ शिक्षक अपना कोचिंग संस्थान चला कर 11 बजे स्कूल पहुचते है, प्रयोगशाला नही चलता है, ब्यामशाला नही चलता है, कंप्यूटर क्लॉस नही चलता है , स्कूल कैम्पस से आय दिन साईकिल की चोरी हो रही है ,

इन सब मुद्दों पर चर्चा हुई और 2 सप्ताह के अंदर व्याप्त कुबेवस्था को दूर करने का अल्टीमेटम दिया गया ।।

#सबसे_आश्चर्य_की_बात_तो_ये_थी_कि_अभी_समिति_नही_बनी_है

Comments