तरुण विकाश मंच का स्थापना दिवस मना ।।

तविम के स्थापना दिवस पर दिघवा दुबौलीको नगर बनाने हेतु चर्चा।।।                                        

दिघवा दुबौली नगर बनाओ संघर्ष समिति की पहली बैठक बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली के स्थानीय लोगों द्वारा दिघवा दुबौली को नगर बनाने के लिए पूर्व से ही आवाज उठाई जा रही है आज दिनांक 18 दिसंबर को समिति के अध्यक्ष मनीष ऋषि के नेतृत्व में तरुण विकास मंच के स्थापना दिवस के मौके पर प्रखंड मुख्यालय के करीब एक बैठक हुई जिसमें दिघवा दुबौली को नगर बनाने के लिए नीव रखी गई मौके पर उपस्थित लोगों ने इसकी जरूरत एवं इससे मिलने वाले लाभ पर प्रकाश डाला मौके पर राकेश रंजन सिंह ,सौरभ दुबे, करण सिंह ,दीपक पटेल ,मुकुल सिंह ,प्रियेश सिंह, बिट्टू कुमार, मनीष कौशिक ,विक्कू सिंह ,गांधी दुबे ,वीरेंद्र प्रसाद, राजन भारद्वाज, सूरज कुमार, विक्की सिंह, कुंदन कुमार, टाइगर राजपूत ,मोहनलाल ,गौरव दुबे ,गोपाल जी ,पपु पटेल,राकेश सिन्हा, विपिन सिंह, वीरेंद्र सिंह ,महादेव सिंह ,सहित दिघवा दुबौली के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे

Comments