बैकुण्ठपुर विधायक के उदाशीनता से हाई स्कूल के बच्चों का भविष्य अधर में -मनीष ऋषि

बैकुण्ठपुर के विधायक के उदाशीनता के कारण प्रखंड के लगभग सभी हाई स्कूलों मे अभी तक कमेटी का गठन नहीं हो पाया , कमेटी का गठन पुर्णतः स्थानीय विधायक को ही करना होता है और सभी हाई स्कूल के अध्यक्ष स्वतः ही वर्तमान विधायक हो जाते हैं ऐसी ही नियम बनाई गई है चली आ रही है, अभी लगभग 3 वर्ष होने को हैं लेकिन तक माननीय विधायक बैकुण्ठपुर को फुर्सत ही नहीं मिल रही है जो कि बहुत ही दुःखद हैं
बताते चलें कि जब तक कमेटी का गठन नहीं होगा तब तक जो भी राशी विकाश शुल्क के रूप में छात्रों से वसूला जाता है स्कूल के विकाश के लिए और मेंटेनेंस के लिए, उस राशी का उठाव तभी हो सकता है जब अध्यक्ष यानी विधायक एवम सचिव यानी प्रधानाध्यापक महोदय के संयुक्त हस्ताक्षर से ही हो सकता है
आज हाई स्कूल बिभिन्न प्रकार की कमियों को झेल रहा है, छात्रों को बैठने के बेंच नहीं , शुद्ध पेयजल एवम शौचालय की उत्तम वयवस्था नहीं हो पा रही है बच्चे परेशान हैं और शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, पिछले 3 वर्षों में कई हजार छात्रों ने दयनीय स्थिति में शिक्षा ग्रहण किया जिसके पुर्णतः दोषी है वर्तमान विधायक मिथलेश तिवारी, एक विधायक इतने गैर जिम्मेवार कैसे हो सकते हैं आम जनता आपसे आपके इन कारनामो का पूर्ण हिसाब लेगी उक्त बातें युवा नेता सह तरुण विकाश मंच के नेता मनीष ऋषि ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया ।।

Comments