प्रतिमा स्थापित करने को ले ग्रामीणों ने लगाया चौपाल

#पूर्व_जिला_पार्षद_अध्यक्ष_ब्यास_बाबु_के_प्रतिमा लगाने को लेकर ग्रामीणों ने लगाई चौपाल जिसकी अध्यक्षता प्रभुदयाल सिंह उर्फ खलीफा सिंह ने की, चौपाल में यह आम सहमति बनी कि स्वर्गीय ब्यास बाबू के श्राद्ध कर्म संस्कार बीत जाने के बाद इस पुनीत कार्य का शंखनाद किया जायेगा। और सभी ग्रामीणों के राय सलाह से कमिटी बनेगी और उनकी प्रतिमा स्थापित की जायेगी, साथ ही मेन रोड से हकाम गाँव में जाने वाले पथ का नाम भी उनके नाम पर रखा जायेगा, चौपाल में अभय पाण्डेय, पतिराम सिंह, अरुण सिंह, पपु सिंह ,डॉ प्रिंस, मनिष ऋषी,सौरभ दुबे, चंचल दुबे, हरेन्द्र सिंह, भूषण सिंह ,टुन्ना सिंह, मनिष सोनी, मंटू सिंह,सूरज कुमार, अनिमेश राजा, सुधु कुमार, आशीष कुमार इत्यादी उपस्थित रहे ।।

Comments