बैकुण्ठपुर में हुआ होली मिलन समारोह।
बैकुण्ठपुर के टी भि एम जिम प्रांगण में युवाओं ने मनाया होली मिलन समारोह । गीत- संगीत, साज-बाज, रंग-अबीर, के साथ अपनी सभ्यता संस्कृति को आगे बढ़ाने एवम अगली पीढ़ी को अपनी संस्कृति की जानकारी देने के सोच से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।आज की युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता संस्कृति को पूर्णतः भूलती जा रही है। मौके पर जिला परिषद विजय बहादुर, तरुण विकास मंच के संयोजक मनिष ऋषि, छात्र नेता सौरभ दुबे, वीडीसी सदस्य बिकु सिंह, डबल ब्यास,ब्यास अंजन पांडेय , छात्र नेता मनीष कौशिक,राजू सिंह, अमन सिंह ,कुंदन सिंह, विकास सिंह, उमंग कुमार, प्रियेश सिंह, राजन भारद्वाज, निखिल सिंह, धनु सिंह, विकास सिंह, नाल बाधक अंगद जी, धर्मेंद्र जी ,चंदेश्वर जी, पवन पांडेय,राजन उपाध्याय सहित दर्जनों युवा व कलाकार ने प्रस्तुति रखी।
Comments
Post a Comment