स्वच्छ एवम सुदृण शिक्षा के लिए संगोष्टि जरूरी -ऋषी

बैकुण्ठपुर प्रखंड के लचर शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ कई बार तरुण विकाश मंच ने आवाज बुलंद किया है सभी सरकारी विद्यालयों में छात्र शिक्षक संगोष्टि की मांग के लिए बैठक रखी एवम एक ज्ञापन प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया और सरकार द्धारा बनाय गय नियम को प्रभावी ढंग से चलाने का निवेदन किया गया ,बैठक को संबोधित करते हुवे मनिष ऋषि ने कहा कि जैसे जीवन के लिए सांस जरूरी है वैसे ही स्वच्छ शिक्षा के लिए संगोष्टि जरूरी है , एकतरफ कानून बनाया जाता है लेकिन उसकी पालन की ठोस व्यवस्था नही की जाती विद्यालयों से आये दिन सूचनाएं मिलती रहती है कि बहुत से वैसे शिक्षक जो दबंगता दिखते हुवे समय से विद्यालय नही पहुंचते हैं। पहुंचते भी है तो पढ़ाते नही है न्यूज़पेपर पढ़ने एवम आपसी गपशप में ही समय गुजार देते हैं बैठक को सम्बोधित करते हुए छात्र नेता सौरभ दुबे ने बताया कि मध्यान भोजन में भी जो मानक एवम मेन्यू बनाये गए हैं उसमें भारी गड़बड़ी किया जाता है जहा पूरा देश स्वच्छ भारत मिशन के लिए कृत संकल्पित हैं वही छात्र छात्राओं को शौच के लिए खुले में जाने के लिए बाध्य किया जाता हैं मौके , पल्लवी सिंह,पलक सिंह, मनिष कौशिक, विक्की सिंह, कुंदन सिंह, रितिक कुमार, अमन सिंह, हरीश कुमार , हंसराज सिंह, राहुल सिंह, पवन कुमार, रोहित कुमार, विकास सिंह, सनी सिंह, टाइगर सिंह, सचिन कुमार, चंदन तिवारी, अमरजीत कुमार सहित कई नवजवान उपस्थित थे।।

Comments